झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत - गढ़वा में कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत की खबर

गढ़वा जिले के अलग-अलग जगहों से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पहली खबर सड़क दुर्घटना की है. वहीं दूसरी खबर कुएं में डूबने से हुई मौत की है. फिलहाल पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

two people died in garhwa
अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में दो लोगों की हुई मौत

By

Published : Jun 27, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 6:35 PM IST

गढ़वा: जिले के अलग-अलग जगहों से दो घटनाएं सामने आई है. पहली सड़क दुर्घटना की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना एक व्यक्ति के कुएं में डूबने से हुई मौत का है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पहला मामला गढ़वा प्रखण्ड के पचपड़वा गांव का है, जहां के रहने वाले विनय चन्द्रवंशी किसी काम से लोटो गांव गए थे. इस दौरान लोटो गांव से वापस लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें फौरन स्थानीय की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, दूसरी घटना डंडई प्रखण्ड मुख्यालय के कुम्हार टोला का है, जहां के रहने वाले संजय चन्द्रवंशी (16) नाम के लड़के ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि संजय का घरेलू विवाद हुआ था, जिससे वह गुस्से में आकर कुएं में कूद गया और जान दे दी.

पढ़ें:गढ़वा में अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत, दो की वज्रपात के कारण गई जान

बता दें कि, एक दिन पहले भी गढ़वा के खरौंधी प्रखंड के मझिगांवा गांव में बाबूलाल सिंह (20) नाम के युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी. बाबूलाल अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था और सभी दोस्तों के साथ बैठकर शराब का सेवन किया था. इसके बाद रात के करीब 12 बजे वह गांव के एक कुएं के पास पहुंचा था. थोड़ी देर बाद जब कुएं में कुछ गिरने की आवाज हुई तो आसपास के लोग कुएं के पास पहुंचे, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने मवेशी के गिरने का कयास लगाते हुए कुएं में छलांग लगाकर खोजबीन शुरू की. एक घंटे बाद बाबूलाल सिंह नाम के युवक का शव कुएं से बरामद किया गया था. मृतक युवक के परिजन मदन सिंह ने कहा कि वह गांव के एक युवक के साथ घर से निकला था. शराब के नशे में उनके बीच कुछ कहासुनी हुई थी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details