गढ़वा: जिले के अलग-अलग जगहों से दो घटनाएं सामने आई है. पहली सड़क दुर्घटना की है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना एक व्यक्ति के कुएं में डूबने से हुई मौत का है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
पहला मामला गढ़वा प्रखण्ड के पचपड़वा गांव का है, जहां के रहने वाले विनय चन्द्रवंशी किसी काम से लोटो गांव गए थे. इस दौरान लोटो गांव से वापस लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद उन्हें फौरन स्थानीय की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, दूसरी घटना डंडई प्रखण्ड मुख्यालय के कुम्हार टोला का है, जहां के रहने वाले संजय चन्द्रवंशी (16) नाम के लड़के ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि संजय का घरेलू विवाद हुआ था, जिससे वह गुस्से में आकर कुएं में कूद गया और जान दे दी.