झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 'फोनी' का कहर, दो लोगों की ले ली जान - मौत

झारखंड में भी 'फोनी' चक्रवात का असर दिख रहा है. जहां तेज हवा के साथ बारिश और गर्जन भी हो रही है. इस तूफान ने झारखंड के पलामू और गढ़वा में कहर बरपाते हुए दो लोगों की जान ले ली.

युवती का शव

By

Published : May 3, 2019, 8:35 PM IST

पलामू: 'फोनी' तूफान का असर झारखंड में भी दिख रहा है. कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इसी कड़ी में हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना अंतर्गत सजवन गांव में छत गिरने से एक एक युवती की मौत हो गई. वहीं गढ़वा में भी एक ग्रामीण की मौत हो गई.

युवती की मौत
बताया गया कि मृत सविता कुमारी के आश्रितों को आपदा प्रबंधन से आर्थिक मदद की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. मुखिया और ग्रामीणों से भी पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि फोनी कहर के कारण ही युवती की जान गई है.

ये भी पढ़ें-6 मई को चाईबासा में गरजेंगे पीएम मोदी, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ग्रामीण की मौत
इधर, गढ़वा के कांडी प्रखंड के दुरस्त जंगली गांव चटनियां में तेज गर्जन के साथ बिजली का कहर टूटा और वज्रपात की चपेट में एक ग्रामीण आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details