गढ़वा: जिले के श्रीबंशीधर नगर-गरबांध रोड पर सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सास और बहू ने मिलकर बनाया 'गुरु चेला' एप, शिक्षकों और छात्रों की राह की आसान
गांव में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार, एक जीप गरबांध से सवारी लेकर श्रीबंशीधर नगर बाजार की ओर आ रही थी. इसी क्रम में अमझारिया घाट के समीप जीप अनियंत्रित होकर करीब 50 फिट गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में जीप चालक गरबांध निवासी विवेक चंद्रवंशी और पाटगढ़ निवासी रामकेश उरांव की पत्नी लिलो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला अपने गोद में एक साल की बेटी को लेकर कमांडर में सवार हुई थी, लेकिन उसकी बेटी को इस दुर्घटना में खरोंच तक नहीं आयी. घटना के बाद ग्रामीण जमा हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे. इस घटना की खबर मिलने के बाद से मृतकों के गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.