गढ़वा: एसपी को मिली गुप्त सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने दो हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 73 हजार रुपये, 15 पुड़िया हेरोइन, हेरोइन बेचने का तराजू, बटखरा और अन्य समान बरामद किया गया हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय के कर्बला के मैदान में दो युवक हेरोइन बेंच रहे हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ बहामन टूटी, अंचलाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. टीम में शामिल इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह, नीतीश कुमार, जवान कन्हैया सिंह और सशत्र बल ने छापेमारी कर गढ़वा के नगवां मुहल्ला निवासी राहुल कुमार और रणजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राहुल 2017 में हेरोइन के कारोबार के आरोप में बिहार के सासाराम में जेल भी भेजा गया था.