झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में भीषण सड़क दुर्घटना, होमगार्ड सहित दो युवकों की मौत - गढ़वा सड़क हादसा

गढ़वा में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Sep 27, 2019, 10:33 PM IST

गढ़वाः जिले के गढ़वा-शाहपुर(डालटनगंज) मार्ग के टेडी हरैया गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इसमें दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवक को रांची रेफर किया गया है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, गढ़वा के झुरा गांव के होमगार्ड रामकृपाल दुबे और श्यामसुंदर राम बाइक से डालटनगंज की ओर से अपने घर लौट रहा था. वहीं, पलामू जिले का रहने वाला विकेश कुमार गढ़वा से बाइक से आ रहा था. इसी दौरान टेडी हरैया गांव के पास दोनों की बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक टूटकर दो भाग में बिखर गई. इसमें रामकृपाल दुबे और विकेश कुमार की घटना स्थल पर हो मौत हो गई. जबकि श्यामसुंदर को रांची रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-जोहार जन आशीर्वाद यात्रा में पॉकेटमारों ने खूब काटी चांदी, कई नेताओं के कटे जेब

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details