गढ़वाः जिले के भंडरिया प्रखंड में कोरोना महामारी तेजी से अपने पैर फैला रही है. भीतरी भंडरिया टोला में 24 घंटे के अंदर एक ही घर के दो सदस्यों चाचा-भतीजा की मौत हो गयी. चाचा के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए भंडरिया अस्पताल से पीपीई किट भी उपलब्ध नहीं कराया गई.
यह भी पढ़ेंःब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, जानिए कितना हो सकता है घातक?
इसकी जानकारी मिलने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने गढ़वा सदर अस्पताल से पीपीई किट उपलब्ध कराकर अंतिम संस्कार में मदद की. तब तक 30 घंटे गुजर गए थे. बता दें कि भंडरिया प्रखंड मुख्यालय के भीतरी भंडरिया में इन दिनों कोरोना चरम पर है. प्रायः हर घर के लोग बीमार हैं. उन्हीं घरों में से 42 वर्षीय दरोगा सिंह की मौत कोरोना से हो गयी थी.
उसके दाह संस्कार से लोग लौटे ही थे कि उसके चाचा 65 वर्षीय बन्धु सिंह की भी मौत कोरोना से हो गयी. बन्धु अपनी पत्नी के साथ अकेले ही घर में रहते थे. उनकी संतान दूसरी जगह रहती है. ग्रामीणों ने दाह संस्कार में सावधानी बरतने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया से पीपीई की मांग की जहां से उन्हें डांटकर भगा दिया गया.