गढ़वा:जिले में शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गयी, जब सड़क दुर्घटना में एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गयी और करीब 6 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, एक महिला की मौत
ऑटो और टैक्कर के बीच टक्कर
जानकारी के अनुसार, भवनाथपुर प्रखंड के सिंघीताली निवासी रामजी भुइयां अपने बेटे का छेका कराकर खरौंधी के मझिगवां गांव से वापस घर लौट रहे थे. उनके साथ रिजर्व ऑटो में रिश्तेदार और परिजन बैठे थे. झगड़ाखाड़ गांव के पास पहुंचते ही ऑटो की टक्कर एक ट्रैक्टर से हो गई. इस हादसे में रामजी भुइयां और उसके रिश्तेदार त्रिवेणी भुइयां के तीन वर्षीय बेटे सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि योगेंद्र भुइयां, मखन भुइयां, रामवृक्ष भुइयां, अर्जुन भुइयां सहित कई लोग घायल हो गए.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में भर्ती कराया गया है, जहां से योगेंद्र भुइयां और मखन भुइयां की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया. इस घटना की सूचना मिलते ही सिंघीताली गांव में कोहराम मच गया. भवनाथपुर थाना प्रभारी माणिक कुमार ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.