गढ़वा: जिले के विशुनपुरा प्रखंड के पिपरीकला गांव के वीरेंद्र भुइयां के कुएं से उसकी पत्नी गुंजा देवी और पड़ोसी तेतर सिंह खरवार का शव बरामद किया गया है. इस घटना से गांव सनसनी फैल गई है.
कुएं से निकाली गई लाश
जानकारी के अनुसार, पिपरीकला गांव के बगहाकोनी टोला के बीरेंद्र भुइयां के कुएं से उसकी पत्नी गुंजा देवी और उसी टोले के युवक तेतर सिंह खरवार का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.