झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनतेरस और दीपावली में लूट की थी योजना, पुलिस ने दो आरोपियों को हथियार के साथ किया आरेस्ट

गढ़वा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने आए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लोडेड हथियार भी बरामद किया गया है.

two-criminals-arrested-in-garhwa
धनतेरस और दीपावली में लूट की थी योजना

By

Published : Oct 26, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:07 PM IST

गढ़वाः पुलिस ने समृद्धि और उत्साह का पर्व धनतेरस दीपावली का मजा किरकिरा होने से बचा लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़वा के मुख्य बस स्टैंड सोनपुरवा से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वे बाहर से सोना-चांदी लेकर गढ़वा आने वाले व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे थे. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.



ये भी पढ़ेंःगढ़वा से ठेकेदार का अपहरण, पैसा वसूलने रांची ले जा रहे छह किडनैपर गिरफ्तार

बता दें कि गढ़वा के एसपी अंजनी कुमार झा को सूचना मिली थी कि अपराधी बाहर से सोना-चांदी लेकर गढ़वा आने वाले व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने फौरन इसके लिए एसडीपीओ अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. इंसेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने गढ़वा बस स्टैंड को चारों ओर से घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस की लगातार कोशिश रंग लाई. पुलिस ने स्टैंड से भाग रहे दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया. दोनों की जांच पड़ताल शुरू की. उनके पास से लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया.

देखें पूरी खबर

गढ़वा जिले के कांडी थाना के जमुआ का रहने वाले अजमल शाह और कांडी थाना के पतीला गांव का रहने वाले अजमल अंसारी ने पुलिस को बताया कि वे लोग यहां स्वर्ण व्यापारियों को लूटने वाले थे. उन्हें जानकारी मिली थी कि धनतेरस-दीपावली में व्यापारी बाहर से सोना-चांदी लेकर गढ़वा आने वाले हैं.


एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने कहा कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. यह पुलिस की बड़ी सफलता है. पुलिस ने बड़े लूट की घटना को घटित होने से रोक दिया है. इस गिरोह के अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details