गढ़वा: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार जी जान से लगी हुई है. कई सामाजिक संगठन भी आने स्तर से सक्रिय हैं. सरकारी निर्देश के अनुसार, जिले में कार्यरत स्वास्थ्य सहिया अपने-अपने इलाके में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही हैं. लेकिन कुछ लोग इसे भी अपने धर्म और वसूल के खिलाफ मान रहे हैं. ऐसे लोग गुंडागर्दी पर उतारू हैं और सहिया के साथ मारपीट कर रहे हैं. उन्हें हत्या की धमकी भी दे रहे हैं. पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है.
सहिया के साथ मारपीट
बता दें कि जिले के रमना थाना के रोहिला गांव की सहिया बबिता देवी गढ़ई टोला में हेल्थ सर्वे करने गई थी. उसने टोला में बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार की थी. शाम में उस टोले के शकील अंसारी, हसमत अंसारी, कासिम अंसारी, इदु अंसारी, इस्लाम अंसारी और कौसर अली सहिया के घर पहुंच गए. उसे भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट की. सर्वे रजिस्टर को फाड़ दिया और पुलिस को सूचना देने पर पूरे परिवार सहित उसकी हत्या कर देने की धमकी दी.
कोरोना के खिलाफ काम कर रही सहिया के साथ मारपीट, हत्या की धमकी, दो गिरफ्तार - झारखंड में लॉकडाउन
गढ़वा के रोहिला गांव की सहिया बबिता देवी के साथ गढ़ई टोला से हेल्थ सर्वे कर लौटने के दौरान मारपीट और हत्या की धमकी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
ये भी पढ़ें-रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना के लक्षण वाले युवक की मौत, जांच के लिए भेजे गए सैंपल
2 आरोपी को भेजा गया जेल
वहीं, सहिया डरते हुए किसी तरह थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई. एसडीपीओ नगर उंटारी अजित कुमार और इंसेक्टर अशोक कुमार सिंह भी रमना पहुंचे. एसडीपीओ ने कहा कि थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर दो आरोपियों शकील अंसारी और हसमत अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, दोनों को जेल भेज दिया गया है.