गढ़वा: कोरोना महामारी को लेकर गढ़वा के लिए फिर बुरी खबर आई है. जिले में दो नाबालिग बच्चों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर तीन हो गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. दोनों को मेराल स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. डीसी हर्ष मंगला ने इसकी पुष्टि की है.
गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन - गढ़वा में बच्चों में कोरोना
झारखंड में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गढ़वा में 26 अप्रैल को दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन सकते है. दोनों को मेराल स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.
गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव
दोनों कोरोना पॉजिटिव को मेराल स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल पठान टोली स्थित उनके आवास को सील कर दिया गया है और उसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है. दोनों बच्चे पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव के दो अलग-अलग मामा के संतान बताए जा रहे हैं.