झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मीठे जहर का कहर! विषाक्त तिल का लड्डू और चूड़ा खाने से दो बच्चों की मौत, दो गंभीर - तिल का लड्डू और चूड़ा

गढ़वा में विषाक्त मिठाई ने एक बार फिर अपना कहर मासूमों पर बरपाया है. शुक्रवार को तिल का लड्डू और चूड़ा खाने से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

two-children-died-eating-poisonous-til-laddu-and-chura-in-garhwa
गढ़वा

By

Published : Feb 11, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 4:33 PM IST

गढ़वाः नगर उंटारी अनुमंडल के मर्चवार गांव में शुक्रवार को भी दो मासूम बच्चियों की मौत तिल का लड्डू और चूड़ा खाने से हो गयी जबकि दो बच्चियों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज सदर अस्पताल गढ़वा में किया जा रहा है. बच्चों को उनके रिश्तेदार ने ही उसे खाने के लिए दिया था. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए तिल का लड्डू और चूड़ा को जब्त कर लिया है. एक दिन पूर्व नगर उंटारी अनुमंडल के कुशदंड गांव में एक बच्चे की मौत सड़क पर फेंके गए तिलकुट के खाने से हो गयी थी.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में चार बच्चों ने खाया सड़क पर मिला तिलकुट, एक की मौत, तीन बीमार

गढ़वा में विषाक्त तिल का लड्डू और चूड़ा खाने से दो बच्चों की मौत हो गयी. इस मामले में जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर उंटारी की रसोईया सरिता कुंवर ने तिल का लड्डू और चूड़ा बच्चों को खाने के लिए दिया था. सरिता देवी बच्चों की रिश्तेदार भी लगती है. इसे खाने के बाद बच्चों की हालत गंभीर हो गई और वो उल्टी करने लगे. मर्चवार गांव निवासी धनंजय प्रसाद की पुत्री चार वर्षीय आशिका कुमारी, आठ वर्षीय अनुष्का कुमारी, 14 वर्षीय रिया कुमारी और कृष्णा प्रसाद की पुत्री 13 वर्षीय रीमा कुमारी की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल नगर उंटारी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान आशिका कुमारी और अनुष्का कुमारी की मौत हो गयी. जबकि उनकी तीसरी पुत्री रीमा कुमारी और कृष्णा प्रसाद की पुत्री रिया कुमारी की हालत नाजुक बनी हुई है.

देखें वीडियो

सदर अस्पताल गढ़वा के चिकित्सक डॉ. टी पीयूष ने कहा कि खाने की वस्तु में विषाक्त पदार्थ मिलाकर देने के कारण दो बच्चियों की मौत हो गयी है जबकि अन्य दो बच्चियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सभी बच्चियां नगर उंटारी से रेफर की गयी थीं, जिसमें दो की मौत सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही हो गयी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तिल का लड्डू और चूड़ा को जब्त कर लिया है. नगर उंटारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त किए गए खाद्य पदार्थ को एफएसएल जांच के लिए भेजा जाएगा और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों और बच्चों से अपील करते हुए कहा कि फेंकी गयी वस्तुओं को ना उठाएं और ना ही उसे खाने की खाने की कोशिश करें. यहां बता दें कि नगर उंटारी थाना क्षेत्र के कुशदंड गांव में बुधवार की रात विषाक्त पदार्थ खाने से अक्षय कुमार नामक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी थी जबकि 3 लोग गंभीर हो गए थे, सभी एक ही परिवार के थे. हालांकि सदर अस्पताल गढ़वा में इलाज के बाद गंभीर तीनों लोग स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए.

Last Updated : Feb 11, 2022, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details