गढ़वा: जिले के मध्या गांव में गहरे पानी में डूबने से सगे दो भाई-बहन की मौत हो गई. परिजनों ने दोनों को अस्पताल ले जाने के बजाय जमीन में दफना दिया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
बता दें कि गढ़वा के मध्या गांव के मगन चन्द्रवंशी की 7 वर्षीया बेटी संगीता कुमारी और 5 वर्षीय बेटा रोहित कुमार स्कूल से पढ़कर वापस लौट रहे थे. इसी बीच रोहित रास्ते मे रुककर खेत मे जमा पानी में नहाने लगा. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. यह देख उसकी बहन उसे बचाने के लिए पानी मे कूद गई. इस घटना में दोनों बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.