गढ़वा: जिले के रंका प्रखंड के भंवरी गांव के पास गढ़वा-अंबिकापुर पथ पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसा में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
पलामू के पिपरा प्रखंड के सोभिचक गांव निवासी अनिल कुमार सिंह बिहार के सासाराम से ट्रक पर चावल लोड कर छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान रंका के भौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे अनिल सिंह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.