झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर, 1 चालक की मौत

गढ़वा में सड़क दुर्घटना ने फिर एक व्यक्ति की जान ले ली. चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार की वजह से अक्सर इस तरह की घटना होती रहती है.

गढ़वा में 2 ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर
truck driver died in road accident in garhwa

By

Published : Oct 14, 2020, 5:25 PM IST

गढ़वा: जिले के रंका प्रखंड के भंवरी गांव के पास गढ़वा-अंबिकापुर पथ पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसा में एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.

देखें पूरी खबर

पलामू के पिपरा प्रखंड के सोभिचक गांव निवासी अनिल कुमार सिंह बिहार के सासाराम से ट्रक पर चावल लोड कर छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे थे. इसी दौरान रंका के भौरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे अनिल सिंह बुरी तरह घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में नगरपालिका नहीं होने से विकास प्रभावित, नहीं मिलती वित्तीय सहायता: सरयू राय

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर, मृतक के भाई सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सामने से आ रहे ट्रक चालक की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना घटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details