गढ़वा:जिले के बेरोजगारों को आवश्यक प्रशिक्षण के बाद भी रोजगार के लिए बैंक लोन नहीं दिया जा रहा है. सरकार से मान्यता प्राप्त स्टेट बैंक की ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने इसकी जानकारी लीड बैंक मैनेजर को दी है. इस जानकारी के बाद एलडीएम ने जिले भर में संचालित विभिन्न बैंक के प्रबंधकों की बैठक बुलाकर उन्हें जमकर फटकार लगाई.
रोजगार लोन के लिए तय किए गए हैं मानक
बता दें कि देश भर में संचालित बैंकों में रोजगार लोन के लिए प्रशिक्षण के मानक तय किये गए हैं. इसी मानक के अधार पर जिला मुख्यालयों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) संचालित करता है. इस प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित आवेदकों को सभी बैंकों के लिए अहर्तापूर्ण माना जाता है, लेकिन विडंबना यह है कि गढ़वा आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त किए 70 युवकों की फाइल लोन के लिए विभिन्न बैंकों में महीनों से धूल चाट रही है. इन युवकों को न तो लोन दिया जा रहा है और न ही उनके आवेदन वापस ही किये जा रहे हैं.