गढ़वाः जिले के मेराल प्रखंड मुख्यालय में सूरज कुमार उरांव नामक ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या कर दी गयी. उसे मोटरसाइकिल में बांधकर गोंदा गांव के एक कुएं में डाल दिया गया था. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गढ़वा के मेराल में ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या, शव को मोटरसाइकिल में बांधकर कुएं में डाला, तफ्तीश में जुटी पुलिस - गढ़वा में ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या
गढ़वा में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद ड्राइवर का शव कुएं में फेंक दिया गया जिसके बाद छानबीन के दौरान शव मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.
ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या
ये भी पढ़ें-झारखंड में मौसम ने बदला अपना रुख, रांची समेत राज्य के कई जिलों में हुई झमाझम बारिश
जानकारी के अनुसार ड्राइवर सूरज पिछले मंगलवार की शाम से गायब था. वह अपनी मोटरसाइकिल से बाहर घूमने निकला था. तभी से उसकी खोजबीन की जा रही थी. इस दौरान रविवार की देर शाम गोंदा गांव के एक कुएं में शव होने की खबर फैली जिसके बाद ड्राइवर के शव को मोटरसाइकिल सहित बाहर निकाला गया.