झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः खेत में तोड़ने गया था फसल, आसमान से टूटा कहर, हो गई मौत - गढ़वा न्यूज

गर्मी के बाद भारी बारिश और वज्रपात का कहर भी शुरू हो गया है. गढ़वा में वज्रपात से एक ग्रामीण की मौत हो गई.

मृतक पाचु पाल

By

Published : Jun 30, 2019, 1:15 PM IST

गढ़वाः जिले में वज्रपात का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना केतार प्रखंड के पाल नगर की है. जहां वज्रपात से पाचु पाल नामक एक ग्रामीण की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर

पाचु पाल अपनी पत्नी के साथ खेत में मूंग तोड़ने गया था. उसी वक्त बारिश शुरू हो गयी. दोनों बारिश से बचने के लिए खेत से भाग रहे थे. इसी दौरान पाचु के ऊपर बिजली गिरी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-देवघर: तालाब में डूबने से 3 छात्रों की मौत, पूरे गांव में मात…

मृतक के भाई बुधु पाल ने बताया कि बारिश से बचने के लिए उसका भाई अपनी पत्नी के साथ भागते हुए खेत से बाहर निकल रहा था. इसी दौरान घटना घटी. पत्नी आगे थी, इस कारण बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details