झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार जवान समेत तीन बच्चों को रौंदा, हालत गंभीर

गढ़वा के नामधारी कॉलेज गेट के पास एनएच- 75 पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो बच्चों के साथ बाइक से आ रहे एक जवान को कुचल दिया. इस हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. तीनों को रांची रेफर कर दिया गया है.

Garhwa police, road accident in Garhwa, latest news of Jharkhand, गढ़वा पुलिस, गढ़वा में सड़क दुर्घटना, झारखंड की ताजा खबरें
घायल पिता और बेटा

By

Published : Jan 2, 2020, 3:09 PM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय के नामधारी कॉलेज गेट के पास एनएच- 75 पर तेज रफ्तार एक पिकअप वैन ने दो बच्चों के साथ बाइक से आ रहे एक जवान को कुचल दिया. इस दुर्घटना में जवान और उसके दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है. वहीं आक्रोशित लोगों ने पिकअप में आग लगाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा लिया.

देखें पूरी खबर

बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर
बता दें कि रंका थाना के कर्री गांव के रहने वाले जवान श्रवण राम अपनी बेटी सोनम (15 वर्ष) और बेटा प्रिंस (8 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से अपने ससुराल मेराल से गढ़वा आ रहे थे. नामधारी कॉलेज के पास पिकअप वैन ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-1 को गिरफ्तार, 2 को फरार, चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ चंपत

पुलिस ने मामला कराया शांत
गढ़वा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें रांची रेफर किया गया है. कुछ लोग पिकअप में आग लगा रहे थे जिन्हें समय रहते रोक लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details