झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 66 - कोरोना रिकवरी रेट गढ़वा

गढ़वा सदर अस्पताल में कोरोना संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.

three more people lost life due to corona in garhwa
गढ़वा: कोरोना संक्रमित तीन और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 66

By

Published : May 12, 2021, 10:02 AM IST

गढ़वा: सूबे में प्रतिदिन 100 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. सोमवार को 116 कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में कुल 1194 कोरोना के एक्टिव केस मिले हैं. कोरोना से रिकवर मरीजों की संख्या 41 है. सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था होने का दावा किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान भी सरकार के नियमों का पालन कराया जा रहा है. बावजूद इसके कोरोना से लोगों के मरने और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है.

इसे भी पढ़ें-झारखंड के साथ इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कम हो रहे कोरोना के मामले, ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या

बताते चलें कि रमना के कोरोना पॉजिटिव 60 साल के विजय पासवान को 9 मई को सदर अस्पताल में, डंडई प्रखंड के लवाही गांव के 45 साल के रामसुंदर साव को 10 मई को, भवनाथपुर के एक कोरोना पॉजिटिव को 9 मई को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था. तीनों की मौत इलाज के दौरान मंगलवार को हो गयी. ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details