झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान तीन मजदूर की मौत, गांव में मातम

Three laborers died while cleaning septic tank in Garhwa
रोते हुए परिजन

By

Published : Jul 21, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 4:42 PM IST

15:26 July 21

सेप्टिक टैंक साफ करने गए तीन मजदूर की मौत, गांव में मातम का माहौल

देखें पूरी खबर

गढ़वा: जिला मुख्यालय के कचहरी रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक का सेंटरिंग खोल रहे चार में से तीन मजदूरों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. सदर अस्पताल में भी परिजन दहाड़मारकर विलाप कर रहे थे. सूचना मिलने पर एसपी श्रीकांत एस खोटरे, एसडीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ बहामन टूटी और थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंचकर इस घटना की जानकारी ली.

बता दें गढ़वा प्रखण्ड के कल्याणपुर गांव के मजदूर इमामन अंसारी, अमरेंद्र शर्मा, बाउला और कामेश्वर प्रजापति जिला मुख्यालय गढ़वा के कचहरी रोड स्थित एक निजी निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में लगे सेंटरिंग खोल रहे थे. उक्त चारों मजदूर सेप्टिक टैंक के अंदर घुसकर काम कर रहे थे. अंदर उनका दम घुटने लगा. कामेश्वर प्रजापति किसी तरह टैंक से बाहर निकलने में सफल रहा. शेष तीन वहीं फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही मजदूरों के परिजन वहां पहुंच गए. आनन-फानन में सभी को बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-बासुकीनाथ मंदिर में लॉकडाउन का असर, श्रद्धालुओं के नहीं आने से पुरोहितों के सामने रोजी रोटी की समस्या

घायल मजदूर कामेश्वर प्रजापति ने कहा कि वे लोग टंकी का सेंटरिंग खोल रहे थे. तीन लोग अंदर से नहीं निकल सके और वे मर गए. परिजन खुर्शीद आलम ने कहा कि वे लोग तीनों को टैंक से निकालकर अस्पताल ले आये लेकिन वे नहीं बचे. वहीं सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि दम घुटने से मौत हुई है. सरकारी प्रवधानों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 21, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details