झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, जांच जारी - जवाहर भोजनालय के प्रोपराइटर सुनील कुमार

गढ़वा में मेन रोड स्थित सुनील कुमार तीन हमलावरों ने गोली मार दी. सुनील कुमार को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, सुनील की स्थिती सामान्य है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Three criminals shot the businessman in garhwa
सुनील कुमार, व्यवसायी

By

Published : Jan 4, 2020, 2:56 AM IST

गढ़वा:मेन रोड स्थित जवाहर भोजनालय के प्रोपराइटर सुनील कुमार को रात करीब 11 बजे तीन हमलावरों ने गोली मार दी. सुनील कुमार को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया गया और सुनील स्थिति सामान्य बनी हुई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

सुनील कुमार, व्यवसायी


घायल सुनील ने बताया कि एक युवक दुकान पर आकर मटन मांग रहा था. तब तक मटन खत्म हो चुका था. उसे मुर्गा के लिए ऑफर दिया गया. लेकिन वह मटन के लिए जिद करने लगा. गाली-गलौज करते हुए 10 मिनट में सबक सिखाने की धमकी देकर वहां से चला गया. कुछ देर बाद बाइक से मुंह बांधे तीन लोग आए और उसपर गोली चला दिए. गोली उसके बाएं हाथ की कोहनी छूते हुए बाहर निकल गई. उसके बाद वे तीनों वहां से भाग गए.

ये भी पढ़ें:-प्रेमिका की हत्या कर शव को ट्राली बैग में फेंकने वाले डॉक्टर को उम्रकैद की सजा, 32 लाख का जुर्माना भी लगा


इस मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है. उधर अस्पताल में पुलिस की दूसरी टीम पहुंचर घायल का बयान दर्ज की. थाना प्रभारी ने कहा होटल में खाने-पीने के दौरान ग्राहक और दुकानदार के बीच झड़प हुई थी. दुकानदार मारने के लिए रड वैगरह निकाल लिया था. उसके बाद गोली चली,फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details