गढ़वा:मेन रोड स्थित जवाहर भोजनालय के प्रोपराइटर सुनील कुमार को रात करीब 11 बजे तीन हमलावरों ने गोली मार दी. सुनील कुमार को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां उनका इलाज किया गया और सुनील स्थिति सामान्य बनी हुई है. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घायल सुनील ने बताया कि एक युवक दुकान पर आकर मटन मांग रहा था. तब तक मटन खत्म हो चुका था. उसे मुर्गा के लिए ऑफर दिया गया. लेकिन वह मटन के लिए जिद करने लगा. गाली-गलौज करते हुए 10 मिनट में सबक सिखाने की धमकी देकर वहां से चला गया. कुछ देर बाद बाइक से मुंह बांधे तीन लोग आए और उसपर गोली चला दिए. गोली उसके बाएं हाथ की कोहनी छूते हुए बाहर निकल गई. उसके बाद वे तीनों वहां से भाग गए.