गढ़वा: सीआरपीएफ 172 बटालियन के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
CRPF के जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन - tribute
गढ़वा में सीआरपीएफ 172 बटालियन के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया.
दरअसल, जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप में 172 बटालियन के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया.
साथ ही जवानों के अब तक के साहसिक कार्यों की चर्चा की गई और नए जोश के साथ सुरक्षा के दायित्वों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जमकर खुशियां मनाई गई. इस बारे में कंपनी के कमांडेंट मुरारी झा परवाना ने कहा कि कार्यक्रम में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित किया गया. जिसमें जवान और उनके परिवार वाले भी शामिल हुए.