गढ़वाः जिले के रमना प्रखंड मुख्यालय में एक झोलाछाप डॉक्टर ने अपने अस्पताल में एक नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की किसी तरह उसके चंगुल से निकली और थाने पहुंच गयी. इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी खोजबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुरः एक्सएलआरआई में 40 छात्र और प्रोफेसर कोरोना संक्रमित
बता दें कि रमना प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा हॉस्पिटल के संचालक 65 वर्षीय डॉ पारसनाथ पांच अप्रैल को लड़की के गांव गया था. पढ़ा लिखाकर डॉक्टर बनाने के नाम पर उस 15 वर्षीय लड़की को अपने हॉस्पिटल में ले आया था. हॉस्पिटल में उस लड़की से मालिश कराता था और सारा काम भी कराता था.