गढ़वाः जिले में कोरोना वायरस से पीड़ितों की जांच सोमवार से उपलब्ध हो जाएगी. डीसी की पहल पर गढ़वा को जांच के लिए 10 किट उपलब्ध होंगे. इस किट से विदेशों और दूसरे प्रदेशों से आने वाले राहगीरों के कोरोना से संक्रमित होने की परफेक्ट जांच संभव हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-पुलिस की गोली से मौत के बाद आक्रोश, 3 करोड़ मुआवजा और नौकरी पर अड़े परिजन
बता दें कि कोरोना वायरस के अस्तित्व में आने के बाद चीन, जर्मनी सहित अन्य देशों से 17 यात्री गढ़वा का आ चुके हैं, जबकि दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले 100 से अधिक लोग गढ़वा लौट चुके हैं. इन सबों में कोरोना वायरस की जांच मैन्युअल ही की गयी थी. उनमें केवल कोरोना वायरस के तीन लक्षण सूखी खांसी, बुखार और सांस फूलना ही देखा गया था. वर्तमान में भी जांच की यही व्यवस्था उपलब्ध है. लेकिन सोमवार से कोरोना की सही पहचान की जांच शुरू हो जाएगी. किट उपलब्ध होने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को किट उपयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी. उसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी.
सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि उन्हें निर्देश प्राप्त हुआ है कि कोरोना वायरस की जांच के किट झारखंड स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध हो गए हैं. गढ़वा जिले के लिए फिलहाल 10 किट अलॉट किये गए हैं जो रांची से मंगवाया जा रहा है. पैथोलॉजिकल ट्रेनिंग के बाद किट से कोरोना वायरस की जांच शुरू कर दी जाएगी.