गढ़वा: जिले में गुरुवार की देर शाम 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इस तरह जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई. हालांकि, 60 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
गढ़वा में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या पहुंची 72 - गढ़वा में कोरोना मरीजों की संख्या
गढ़वा जिले में गुरुवार की देर शाम 10 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. बता दें कि अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई.
कोरोना जांच में जुटे डॉक्टर
ये भी पढ़ें-देवघर में डबल मर्डर मामले में खुलासा, नाबालिग निकला मां-बेटी का हत्यारा
बता दें कि नए कोरोना पॉजिटिव रंका अनुमंडल के बरवाडीह पंचायत के विभिन्न गांव के हैं, जो पुणे, मुंबई और तमिलनाडु से आए थे. सभी को बरवाडीह सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि उन्हें कोविड हॉस्पिटल मेराल में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.