झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा- साजिश के तहत हुई है हत्या - Suspected death

गढ़वा में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद किया गया है. युवक दीपक कुमार घर से कहकर निकला था की वो प्रतिमा विसर्जन में दोस्तों के साथ जा रहा है. लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटा. मृतक के पिता ने इसे हत्या बताया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

युवक का शव

By

Published : Oct 10, 2019, 1:51 PM IST

गढ़वा: वंशीधर नगर के अहिरपुरवा गांव के रहनेवाले युवक दीपक कुमार की संदिग्ध मौत हो गई. पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है, जबकि परिजन हत्या का मामला बता रहे हैं. परिजनों थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की है.

संदिग्ध हालत में युवक की मौत

दोस्तों के साथ गया था पार्टी करने
बता दें कि युवक बुधवार की शाम गांव के ही अशोक चंद्रवंशी के घर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुआ था. खाने-पीने के बाद वह वहां से गांव के ही राजकुमार नाम के युवक के साथ नाजिर सुरेंद्र सिंह की बाइक से मूर्ति विसर्जन के लिए निकला था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा.

ये भी पढ़ें-AJSU के साथ सीट शेयरिंग पर BJP का बयान, लक्ष्मण गिलुआ ने कहा- पिछला फार्मूला होगा रिपीट

बुधवार रात से था लापता
परिजनों को गुरुवार की सुबह दुर्घटना की सूचना दी गई. वंशीधर नगर के रेलवे लाइन के पास उसकी बॉडी पड़ी हुई थी. आश्चर्य की बात यह थी कि घटनास्थल से नाजिर की बाइक को हटाकर मृतक की बाइक रख दी गई थी.

ये भी पढ़ें-बिना शौचालय ही गांव को कर दिया ODF घोषित, ग्रामीणों को न लगे भनक इसलिए जंगल में लगाया बोर्ड

पुलिस कर रही जांच
वहीं, मृतक के पिता सूर्यदेव राम ने कहा कि साजिश रचकर उनके बेटे को मारा गया है. दुर्घटना में मौत नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details