गढ़वा: जिले के मझिआंव में कार्यरत बिजली ठेका कंपनी गोपीकृष्ण प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर कृष्णानंद चौरसिया ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मझिआंव थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बिजली ठेका कंपनी के सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी - आत्महत्या
गढ़वा के मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बिजली ठेका कंपनी के सुपरवाइजर ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोपीकृष्ण प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर कृष्णानंद चौरसिया का शव पुलिस ने फांसी से झूलता हुआ बरामद किया है. वहीं मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
सुपरवाइजर कृष्णानंद चौरसिया यूपी के बलिया जिले के टिकदौरी गांव के रहने वाले थे. बिजली ठेका कंपनी में पिछले दो साल से कार्यरत थे. बता दें कि गोपीकृष्णा प्राइवेट कंपनी गढ़वा जिले के मझिआंव और बरडीहा प्रखंड में विद्युतीकरण का कार्य कर रही है. जिसमें 37 वर्षीय कृष्णानंद सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे थे. सोमवार को वह ड्यूटी पर नहीं गए थे, उनके साथी कर्मियों ने जब काम से लौटकर डेरा पहुंचे तो उसमें अंदर से ताला बंद था. ताला तोड़ा गया तो सुपरवाइजर कृष्णानंद का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सुपरवाइजर के सहकर्मी शंभू कुमार ने बताया कि उनकी आठ लोगों की टीम थी. सभी एक ही घर में रहते थे, जब वे लोग काम से लौटे तो ग्रील और दरवाजा अंदर से बंद था. जब अंदर झांककर उनलोगों ने अंदर देखा तो कृष्णानंद का शव फांसी से झूल रहा था. पुलिस फांसी लगाने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.