गढ़वा: जिला पुलिस ने कड़ी मेहनत कर बड़ी सफलता हासिल की है. एसआईटी ने कांडी थाना के सेमौरा के मंदिर से चोरी की गई राधा-कृष्ण की लगभग एक करोड़ रुपये की दो मूर्तियों को 10 दिनों के अंदर ही बरामद कर लिया. एसआईटी ने अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है.
चार जनवरी को सेमौरा के मंदिर से अष्टधातु की निर्मित लगभग 51 किलो की मूर्ति चोरी कर ली गई थी. घटना के दिन डॉग स्क्वॉयर्ड को भी तहकीकात में लगाया गया था, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. चोरों को गिरफ्तार करने के लिए एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ गढ़वा बहामन टूटी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. इसमें जिले के चुनिंदे पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था, जिसमें पुलिस पदाधिकारी रमोद कुमार सिंह, हरिकिशन मंडल, रामवतार राम, बीएन दुबे, शौकत खान, श्रवण कुमार, नीतीश कुमार सिंह, मन्ना बारी को शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें:-गढ़वा में आयोजित युवा महोत्सव, स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों को आत्मसात करेंगे SPD के छात्र
पलामू के पांकी से बरामद हुई चोरी की मूर्ति
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कांडी थाना के बलियारी गांव के अमित कुमार दुबे को पूछताछ के लिए थाना लाया, उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने एसआईटी को रेहला थाना (पलामू) के डंडिला गांव के अपने सहयोगी दिलकश रौशन और भवनाथपुर थाना के बेलावर गांव के जियउद्दीन अंसारी की भी संलिप्तता बताई, जो वर्तमान में पलामू के नावा बाजार थाना के बाना गांव में रहता है. अमित की निशानदेही पर पुलिस ने पलामू जिले के पांकी थाना के हुलांग गांव में छापामारी की, जहां दिलकश रौशन को चोरी की दोनों मूर्तियों और चोरी में उपयोग किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. मूर्ति छुपाने में सहयोग करने के जुर्म में उसी गांव की दिलकश रौशन की महिला मित्र शमीना खातून को भी गिरफ्तार किया गया है.
बिहार के डेहरी में एक करोड़ में बेची जानी थी मूर्ति
पूछताछ के दौरान अपराधी दिलकश रौशन ने पुलिस को बताया कि चोरी की मूर्तियां 13-14 जनवरी को बिहार के डेहरी में एक जौहरी के पास बेची जानी थी. जौहरी ने मूर्ति की कीमत एक करोड़ लगाई थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डेहरी में छापेमारी कर सोनार शैलेंद्र कुमार के घर से मूर्ति से काटा हुआ धातु (नमूना) को बरामद किया, साथ ही शैलेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन से अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह का भी पर्दाफाश हुआ है. उन्होंने बतााय कि इस मामले में संलिप्त एक फरार अपराधी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस कप्तान ने बरामद किए गए मूर्ति को फिर से मंदिर में स्थापित करने के सवाल पर कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ही कुछ किया जाएगा, तब तक बरामद मूर्तियां पुलिस के पास ही रहेंगी.