गढ़वा: जिला मुख्यालय में बनाये गए चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 कोरोना संदिग्ध पर विशेष नजर रखी जा रही है. उनकी नियमित जांच हो रही है और उन्हें पूरी तरह प्रिकॉशन में रखा गया है. इस दौरान उन्हें खाने-पीने से लेकर जरूरत के अनुसार दवा की व्यवस्था की जा रही है.
बता दें कि बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग अपने घर वापस लौटे हैं. ऐसे लोगों के स्वास्थ्य जांच के बाद उनके संबंधित पंचायत और प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. कोरोना के लक्षण वाले लोगों को वहां से सदर अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. जहां उनकी विशेष जांच की जा रही है. ऐसे लोगों को जिला मुख्यालय में बने चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.