झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 लोग भर्ती, कोरोना संदिग्ध पर रखी जा रही विशेष नजर - गढ़वा के चार क्वॉरेंटाइन सेंटर

गढ़वा के चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 कोरोना संदिग्ध मरीज को विशेष निरानी में रखा गया है. इन लोगों को कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिसके बाद सभी को भर्ती किया और जांच चल रही है.

special focus on 16 corona patients kept in four quarantine centers of Garhwa
क्वॉरेंटाइन सेंटर

By

Published : Apr 6, 2020, 9:59 AM IST

गढ़वा: जिला मुख्यालय में बनाये गए चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में 16 कोरोना संदिग्ध पर विशेष नजर रखी जा रही है. उनकी नियमित जांच हो रही है और उन्हें पूरी तरह प्रिकॉशन में रखा गया है. इस दौरान उन्हें खाने-पीने से लेकर जरूरत के अनुसार दवा की व्यवस्था की जा रही है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों से लोग अपने घर वापस लौटे हैं. ऐसे लोगों के स्वास्थ्य जांच के बाद उनके संबंधित पंचायत और प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. कोरोना के लक्षण वाले लोगों को वहां से सदर अस्पताल में रेफर किया जा रहा है. जहां उनकी विशेष जांच की जा रही है. ऐसे लोगों को जिला मुख्यालय में बने चार क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

ये भी देखें-रांचीः हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

राज होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 7, आदर्श होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 5, कनहर भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 3 और सदर अस्पताल में एक संदिग्ध को रखा गया है. हालांकि सभी का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुआ है फिर भी इन्हें एतिहात के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिसमें तबलीगी जमात के गढ़वा जिला कोऑर्डिनेटर अबु होरेरा और उनके एक रिश्तेदार भी शामिल हैं. अबु होरेरा दिल्ली स्थिर निजामुद्दीन मरकज के सम्मेलन में शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details