झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लड़कियों के संग चहकी गढ़वा की एसपी, सिखाया सुरक्षित रहने के गुर - गढ़वा न्यूज

गढ़वा में एसपी शिवानी तिवारी ने स्कूली बच्चों को सुरक्षित रहने का गुर सिखाया. उन्होंने अच्छी-बुरी बातों को अपने परिजनों से शेयर करने की सलाह दी.

स्कूली छात्राओं को अच्छे गुर सिखाती एसपी शिवानी तिवारी

By

Published : May 5, 2019, 7:20 AM IST

गढ़वा: एसपी शिवानी तिवारी ने स्कूली बच्चों और बच्चियों के साथ जी खोलकर बातें की. उन्होंने लड़कियों को सुरक्षित रहने और सारी अच्छी-बुरी बातों को मन में नहीं रखते हुए अपने परिजनों से शेयर करने और जरूरत के अनुसार पुलिस को बताने की सलाह दी.

गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी का बयान

बता दें कि गढ़वा जिले के वंशीधर थाना में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बच्चों को जागरूक करने का कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से आए नौवीं और दशवीं के छात्र-छात्राओं को थाना दिखाया और यहां दैनिक कार्यों की जानकारी भी दी. इस दौरान उन्हें ट्रैफिक का पालन करने, शिक्षा पर ध्यान केंद्रित रखने और अनुशासन में रहने की सलाह दी गयी. लड़कियों को स्पर्श की समझ होने, पर्सनल चीजों, बैंक डिटेल्स, फोटो, फोन नंबर किसी को नहीं देने और उसे सोशल मीडिया में नहीं डालने की नसीहत दी गयी.

वहीं, उन्होंने कहा कि बच्चे जागरूक होंगे तो पूरा समाज जागरूक होगा. बच्चों का हिम्मत बढ़ाना जरूरी है. बच्चे जब अपने आप को समझने लगेंगे तब समाज भी उत्कर्ष की ओर बढ़ चलेगा. इन्हीं उद्देश्यों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. एसपी को अपने बीच पाकर और अच्छी-अच्छी बातें सीख कर लड़कियां काफी खुश थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details