झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने बरटांड़ जंगल पहुंचे एसपी, कहा- सभी दरिंदे होंगे गिरफ्तार - सामूहिक दुष्कर्म मामले में जांच

गढ़वा में सोमवार को सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने के लिए एसपी बरटांड़ जंगल पहुंचे, जहां एसपी ने कहा कि सभी दरिंदों को गिरफ्तार किया जाएगा.

garhwa news
सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच करने बरटांड़ जंगल पहुंचे एसपी

By

Published : Aug 3, 2020, 8:39 PM IST

गढ़वा: एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने नगर उंटारी में यूपी के दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 10 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की. एसपी लड़कियों के बयान की जानकारी लेने के साथ-साथ बरटांड़ जंगल भी पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. उसके बाद कहा कि इस मामले का उद्भेदन अति शीघ्र कर लिया जाएगा. सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गिरफ्तार करने का निर्देश
जांच के दौरान एसपी ने एसडीपीओ अजीत कुमार और इंस्पेक्टर अशोक सिंह को दो दिनों के अंदर मेडिकल जांच, डीएनए सैंपल उपलब्ध करते हुए मोबाइल तकनीकी के सहारे दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-गढ़वाः मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, दुष्कर्मी पड़ोसी गिरफ्तार

क्या था मामला
29 जुलाई को यूपी के कोन थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से अपना आधार कार्ड अपडेट कराने नगर उंटारी आई थी. शाम पांच बजे गरबान के रास्ते अपने घर लौट रही थी. इस दौरान नगर उंटारी-गरबान मार्ग पर बरटांड़ जंगल में 12 युवकों ने उन्हें पीछा करते हुए पकड़ लिया था. उन्हें जंगल में ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. एसपी खोटरे ने कहा कि पुलिस इस मामले के उद्भेदन में जुटी हुई है. कई एंगल से इस घटना की तहकीकात की जा रही है. कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details