गढ़वा:एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी के आवासीय कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के सिरिश्ता, दस्तावेज संधारण, लिपिक कार्य, अनुसंधान पंजी सहित अन्य आवश्यक कागजातों का गहन निरीक्षण किया.
जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के उद्देश्य से एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा इन दिनों अधिकारियों और उनके कार्यालयों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को एसपी ने गढ़वा एसडीपीओ बहामन टूटी के आवासीय कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय के सिरिश्ता, दस्तावेज संधारण, लिपिक कार्य, अनुसंधान पंजी सहित अन्य आवश्यक कागजातों की जांच की. एसपी ने जांच के दौरान कई कार्यों के निष्पादन में अधिक समय गवाने की कमजोरी पकड़ी. जिसको लेकर एसपी ने कार्यालय कर्मियों से भी कई सवाल पूछे और उन्हें आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही कार्यों में लापरवाही नहीं बरतनें की हिदायत दी.