गढ़वा: एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर गढ़वा थाना पुलिस ने गढ़वा थाना के भरटीया गांव के हर्ष कुमार तिवारी को दो अवैध आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पिता सुशील तिवारी पलामू जिला स्थित पुलिस डिपार्टमेंट में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं, वह बेरोक-टोक आर्म्स के साथ इधर-उधर घूमता रहता था. उसकी इस हरकत से भय का माहौल बन हुआ था.
ये भी पढ़ें-2 अगस्त को 6 वार्ड में लगेगा कोरोना जांच शिविर, कोई भी व्यक्ति करा सकता है टेस्ट
पुलिस ने भेजा जेल
एसडीपीओ बहामन टूटी और इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने इसकी पुष्टि की. एसडीपीओ टूटी ने कहा कि एसपी ने निर्देश पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. एक युवक को संदिग्ध स्थिति में भागते हुए देखा गया तो उसे पकड़ लिया गया और उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.