गढ़वा: कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन में फंसे लोगों के सहयोग के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. वे प्रशासन को अपनी क्षमता के अनुसार खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रहे हैं. जिसका पैकेट बनाकर गरीबों के बीच बांटा जा रहा है.
जिले के एसडीओ के अनुसार अब तक 65 क्विंटल चावल और अन्य खाद्य सामग्री सहयोग के रूप में प्राप्त हुए हैं. बता दें कि शनिवार की देर शाम समाजसेवी सह कांट्रेक्टर संजय उपाध्याय ने एसडीओ कार्यालय पहुंचकर अपनी ओर से 25 क्विंटल चावल और एक क्विंटल आलू उपलब्ध कराया. इसके पूर्व बाजार समिति व्यवसायी संघ, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा सहित कई लोगों ने चावल, दाल, मसाला, नमक, आलू आदि का सहयोग किया था. सहयोग में प्राप्त सामानों का पैकेट बनाकर गरीबो में बांटा जा रहा है, जिसमें 5 किलो चावल, दाल, आलू, नमक और मसाला शामिल है. ताकि गरीब चाहे तो तुरंत उसे पकाकर अपनी भूख मिटा सकता है.