गढ़वा: कोरोना महामारी से बचने के लिए कई संगठनों ने मास्क का वितरण किया. वहीं, गढ़वा एसपी ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को मास्क बांधकर कोरोना वायरस से अपने आप को बचाने की अपील की.
सामाजिक संस्थाओं ने किया मास्क का वितरण, एसपी ने की कोरोना से बचने की अपील - Garhwa SP appeals to stay safe from Corona
गढ़वा में कई संगठनों ने आम लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. इस दौरान एसपी ने स्वयं अपने हाथों से लोगों को मास्क बांधकर कोरोना वायरस से अपने आप को बचाने की अपील की. वहीं, पुलिस जवानों के बीच भी मास्क का वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की साजिश नाकाम, झारखंड-बिहार सीमा से मिला विस्फोटक
कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से गढ़वा के लोगों को बचाने के लिए कई संगठनों ने कमान संभाल रखा है. ये संगठन लोगों के बीच मास्क का वितरण कर रहे हैं. सामाजिक संस्था लायंस सिटी ने पुलिस जवानों के बीच मास्क का वितरण किया. वहीं, लायंस ग्रीन ने पत्रकारों को मास्क उपलब्ध कराया. इसी तरह श्री रामलला समिति ने आम राहगीरों के बीच मास्क का वितरण किया. श्री रामलला मन्दिर समिति के कोषाध्यक्ष धनंजय गोंड ने कहा कि कोरोना के कारण मानव का जीवन संकट में है और मास्क बांधकर लोगों को कोरोना के प्रति सजग किया जा रहा है.