गढ़वा: जिले के सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ रही थी. इस मामले को एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने गंभीरता से लेते हुए सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का आदेश पुलिस को दिया. एसपी की पहल और निर्देश पर गढ़वा के सब्जी बाजार अब सोशल डिस्टेंसिंग के लिए आदर्श बन चुके हैं.
गढ़वा एसपी की पहल पर सब्जी मार्केट में बहाल हुआ सोशल डिस्टेंसिंग, लोग कर रहे नियमों का पालन - गढ़वा एसपी के पहल पर सब्जी मार्केट में बहाल हुआ सोशल डिस्टेंसिंग
लॉकडाउन के बाद मिली छूट से अब कोरोना का खौफ आम लोगों के दिमाग से उतरता नजर आ रहा है. यही वजह है कि गढ़वा के सब्जी बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, लेकिन एसपी के पहल पर सब्जी बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इसका पालन होने लगा. साथ ही ऐसे जगहों पर पुलिस तैनात किए गए हैं.
सब्जी मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग
और पढ़ें- मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर होगी FIR, 10 जून से शुरू होगी कार्रवाई
हालांकि, पूरे जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना अभी भी पुलिस के लिए चुनौती बना है, लेकिन वरीय अधिकारियों की पहल से सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने में सहुलियत मिल रही है. गढ़वा के बाजारों में आरक्षी तैनात किए गए हैं, जो भीड़ को रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का काम कर रहे हैं.