झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: SIT ने दो बहनों के साथ दुष्कर्म के दूसरे आरोपी को भी दबोचा, नाबालिग की मौत की जांच जारी - गढ़वा दो बहनों के साथ दुष्कर्म

चिनिया प्रखण्ड में एक ही घर की दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दूसरे गांव के दो नाबालिग लड़कों ने जंगल में दुष्कर्म किया था. इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था.घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Jharkhand Police
झारखंड पुलिस

By

Published : Apr 3, 2021, 10:24 AM IST

गढ़वा:जिले के चिनिया प्रखण्ड में आदिम जनजाति की दो बहनों के साथ दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने फरार दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुष्कर्म के बाद आत्महत्या करने वाली नाबालिग की मौत का सही कारण जानने के लिए भी एसआईटी जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद में भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त, नदी के रास्ते बंगाल भेजने की थी तैयारी

नाबालिग की मौत के सही कारणों की जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि चिनिया प्रखण्ड में एक ही घर की दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ दूसरे गांव के दो नाबालिग लड़कों ने जंगल में दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म की घटना के बाद एक नाबालिग लड़की ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दूसरा फरार था. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी, नाबालिग की मौत और घटना की सही जानकारी की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था. रंका के एसडीपीओ डॉ. शकील आबिद शम्स के नेतृत्व में गठित एसआईटी में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गढ़वा राजीव कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी भंडरिया लक्ष्मीकांत, थाना प्रभारी चिनिया वीरेंद्र हांसदा, पुलिस पदाधिकारी बिफई उरांव, अभय कुमार, गुप्तेश्वर सिंह और शाहबाद अंसारी को शामिल किया गया था. एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details