गढ़वा: लॉकडाउन में आम लोगों की समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. इसमें ज्यादा परेशानी मरीज और उनके परिजनों को हो रही है. संकट की इस घड़ी में जान बचाने के लिए कठिन से कठिन यत्न करने पड़ रहे हैं. इसी तरह की एक घटना गढ़वा में घटित हुई. एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक पुत्र ने अपने लकवाग्रस्त पिता को ठेला पर सुलाकर 15 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया.
जानकारी के अनुसार, गढ़वा थाना के महुलिया गांव के जीतू राम अचानक लकवा से ग्रसित हो गए. उनके पुत्र सकेंद्र राम ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. एंबुलेंस आने से इनकार कर दिया. उसके बाद भी सकेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और स्वयं से ही कुछ करने की ठान ली. उन्होंने अपने पड़ोसी से उसकी ठेला मांगी. उस पर बिस्तर डालकर पिता को सुला दिया.