झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, शहर को सेनेटाइज करने का कार्य हुआ तेज - गढ़वा में कोरोना संक्रमण

गढ़वा जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. नगर परिषद सैनेटाइजेशन की सामग्री, अग्निशमन वाहन का तेल और 10 मजदूरों की मजदूरी का खर्च वहन कर रहा है.

sanitation work after increasing of corona infection in Garhwa
गढ़वा में बढ़ता कोरोना संक्रमण

By

Published : Jul 21, 2020, 8:51 PM IST

गढ़वा: जिले में तीव्र गति से फैल रहे कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर मंगलवार से गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य फिर से शुरू किया गया है. एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सेनेटाइजेशन का कार्य रंका मोड़ से शुरू कराया है.

गढ़वा जिले के साथ-साथ गढ़वा शहर में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए गढ़वा नगर परिषद ने एक बार फिर से पूरे नगर परिषद क्षेत्र का सेनेटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है. इसके लिए अग्निशमन विभाग से सहयोग लिया गया है. नगर परिषद सेनेटाइजेशन की सामग्री, अग्निशमन वाहन का तेल और 10 मजदूरों की मजदूरी का खर्च वहन कर रहा है. दो माह पूर्व भी नगर परिषद ने शहर के कुछ हिस्सों को सेनेटाइज कराया था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बासुकीनाथ मंदिर में लॉकडाउन का असर, श्रद्धालुओं के नहीं आने से पुरोहितों के सामने रोजी रोटी की समस्या

गढ़वा के एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर के सभी वार्डों को सेनेटाइज कराया जाएगा. शुरुआती दौर में भी शहर को सेनेटाइज किया गया था, लेकिन इन दिनों कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सेनेटाइजेशन को आवश्यक समझा गया है. इसलिए फिर से इसे शुरू किया गया है. अब सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं और शहर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details