गढ़वा: जिले में तीव्र गति से फैल रहे कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर मंगलवार से गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य फिर से शुरू किया गया है. एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने सेनेटाइजेशन का कार्य रंका मोड़ से शुरू कराया है.
गढ़वा जिले के साथ-साथ गढ़वा शहर में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए गढ़वा नगर परिषद ने एक बार फिर से पूरे नगर परिषद क्षेत्र का सेनेटाइजेशन का कार्य शुरु कर दिया है. इसके लिए अग्निशमन विभाग से सहयोग लिया गया है. नगर परिषद सेनेटाइजेशन की सामग्री, अग्निशमन वाहन का तेल और 10 मजदूरों की मजदूरी का खर्च वहन कर रहा है. दो माह पूर्व भी नगर परिषद ने शहर के कुछ हिस्सों को सेनेटाइज कराया था.