गढ़वा: जिले में झारखंड विधानसभा के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कैजुअलिटी के लिए सदर अस्पताल को तैयार किया गया है.
36 एम्बुलेंस मूवमेंट के लिए रिजर्व
इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी तक सारे स्टाफ ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कुल 36 एम्बुलेंस मूवमेंट के लिए रिजर्व रखा गया है, साथ ही इमरजेंसी और ओटी को भी सुविधाओं से पूरी तरह लैस कर दिया गया है. चुनाव के दौरान अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स, असिस्टेंट, पैथॉलॉजिस्ट ड्यूटी पर ही तैनात रहेंगे, साथ ही ब्लड बैंक, एम्बुलेंस, स्ट्रेचर, इमरजेंसी सेवा और ओटी को अपडेट किया गया है.