गढ़वा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन है. ऐसे में राज्य के कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. मुख्यमंत्री सोरेन को जानकारी दी गई थी कि गढ़वा के 25 मजदूर चेन्नई में फंसे हैं. इन्हें खाने पीने की परेशानी हो रही है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से झारखंड के मजदूरों को मदद पहुंचाने का की अपील की थी.
सीएम हेमंत सोरेन की अपील पर हुई कार्रवाई, चेन्नई में फंसे मजदूरों को दिया गया राशन और मेडिकल सुविधा
प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सीएम कई समस्याओं का समाधान केवल अपने सोशल साइट के माध्यम से ही कर देते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री की अपील के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री द्वारा गढ़वा के 25 मजदूरों को मदद पहुंचा दी गई है. ग्रेटर चेन्नई को-ऑपरेशन द्वारा इन मजदूरों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन कर उनके स्वास्थ्य की जांच कर खाद्यान्न और जरूरी सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. इसकी जानकारी ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने ट्विटर के माध्यम से सीएम सोरेन को दी.