गढ़वा: वज्रपात की घटना ने गढ़वा को झकझोर कर रख दिया है. यहां आकाशीय बिजली से मौत की खबर यहां आम हो चुकी है. यही वजह है कि वज्रपात की घटना से बचने के लिए प्रशासन ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिए हैं ताकि लोग समय रहते ही अपनी जान बचा सके.
वज्रपात की घटना के बाद राजनीतिक कार्यकर्ता बीडी प्रसाद मझिआंव क्षेत्र में काफी मदद करते नजर आए. उन्होंने कहा कि ऐसी अगर घटना का अनुमान मौसम विभाग को हो जाता है उन्हें अलर्ट जारी करना चाहिए. वज्रपात की सूचना समाचार पत्र, टीवी और सोशल साइटस से लोगों को दी जा सकती है. उन्होंने गुरुवार को वज्रपात से 8 लोगों की मौत की दुखद घटना पर संवेदना भी व्यक्त किया.