गढ़वा: कल्याणपुर गांव के तीन मजदूरों की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. परिजनों ने पुलिस के सामने ही सदर अस्पताल में रखे शव को उठाकर सड़क पर ले आये और सड़क जाम कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों की स्वभाविक मौत नहीं है. उन्हें मारा गया है.
एनएच को जाम करने के बाद ग्रामीण पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. उनका कहना था कि मजदूरों की मौत दम घुटने से नहीं हुई है, बल्कि करंट लगने से हुई है. ग्रामीण इसकी जांच के लिए घटनास्थल पर गए थे. जहां सेफ्टी टैंक में बिजली की तार लटक रही थी. जिसे बाद में हटा लिया गया था. साथ ही कहा कि मृतक ही अपने घर के इकलौते कमाने वाले थे. उनके मरने के बाद परिवार के सदस्यों का भरण पोषण की समस्या आ गयी है. उनको देखने वाला कोई नहीं है. प्रशासन इस पर ध्यान दे. इसलिए सड़क जाम किया गया है.