झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः मंडल जेल में बंद कैदी की मौत, सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज - गढ़वा मंडल जेल में बंद कैदी की मौत

गढ़वा मंडल जेल में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पिछले कुछ दिनों से वह अस्पताल में भर्ती था और सोमवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली थी. दोपहर में तबीयत अचानक बिगड़ी और उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Prisoner in Garhwa Mandal Jail dies during treatment
गढ़वा मंडल जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Feb 16, 2021, 12:30 AM IST

गढ़वा:मंडल जेल में बंद एक कैदी की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कैदी का नाम रघुवीर साव(67) था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम के गठन का आदेश दिया है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

केतार प्रखंड के ताली गांव के रहने वाले रघुवीर साव को एक महीने पहले अवैध शराब का धंधा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. कुछ दिनों पहले जेल में ही उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली थी और वापस जेल भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें:बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

जेल प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जेल वापस लौटने के बाद सोमवार दोपहर अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद तुरंत उसे सदर अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच के लिए एक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. सिविल सर्जन ने शव के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details