गढ़वा: जिले में पुलिस मुख्यालय की सुख सुविधा से दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बीहड़ों में अब नक्सलियों के खिलाफ बैठक कर उनके खात्मे की योजना बनाई जा रही है. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने जिले के अति उग्रवाद प्रभावित बिचका के जंगल में जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उग्रवादियों को कड़ा संदेश दिया. बता दें कि स्थानीय एसपी अब जिला मुख्यालय से बाहर क्राइम मीटिंग कर रहे हैं. वह भी किसी दफ्तर अथवा पुलिस कैंप में नहीं बल्कि घोर नक्सल प्रभावित जंगलों में कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बोकारोः शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के भाई को आजीवन कारावास की सजा
जिले का भंडरिया प्रखंड पूरी तरह उग्रवाद प्रभावित है. भंडरिया के बिचका जंगल में उग्रवादियों का कैम्प और ट्रेनिंग सेंटर संचालित होता था. वहां से मिले कमांड के बाद पुलिस और जनता के खिलाफ जानलेवा कार्रवाई होती थी. वहीं जन अदालत लगाकर मौत की सजा दी जाती थी. ठीक उसी स्थान पर पुलिस ने क्राइम मीटिंग कर नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया है.
मीटिंग में पुलिस पदाधिकारियों को नक्सलियों के खिलाफ हर तरह की कार्रवाई की छूट दी गयी है. हथियार से प्रहार करने वाले नक्सलियों पर किसी तरह की हमदर्दी दिखाने से मना किया गया है. इस मीटिंग के जरिए नक्सलियों को हथियार त्याग कर मुख्यधारा से जुड़ने का प्रस्ताव दिया गया. ऐसा नहीं करने वाले उग्रवादियों को सबक सिखाने की चेतावनी दी गयी है. एसपी ने कहा कि इस मीटिंग का उद्देश्य यहां की इंफ्रा स्ट्रक्चर को बढ़ाना, इस क्षेत्र में तैनात जवानों का हौसला बढ़ाना और नक्सलियों के खिलाफ अभियान को तेज करना है.
उग्रवादियों के भय से आजाद हो रहे हैं, ग्रामीण
भंडरिया में उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से उग्रवादियों में हड़कंप है. वे जंगल में बसे गांवों से दूर हो रहे हैं. इस कारण ग्रामीण में उग्रवादियों का भय कम हो रहा है. अब वे खुलकर अपना काम कर रहे हैं और अपनी नक्सली गुलामी की कहानी भी बयां कर रहे हैं. बिचका के रहने वाले जगनारायण सिंह ने खुलकर उग्रवादियों के आतंक की जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा कि पुलिस की सक्रियता के बाद लोग कैसे भयमुक्त हो गए.
महिला सुरक्षा पर भी फोकस
एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने पुलिस पदाधिकारियों को महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के सुखद परिणाम की जानकारी दी है. इसे गांव-गांव तक पहुंचाने को कहा. साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.