गढ़वा:अगर आप बिना मास्क के सड़क पर घुमते हैं तो संभल जाएं. बिना मास्क अब सड़क पर घूमने वालों की खैर नहीं है. जिला पुलिस अब बिना मास्क के सड़कों पर घुमनेवालों को रडार पर लेना शुरू कर दिया है.
इसे लेकर शनिवार को गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे, एसडीपीओ बहामन टूटी, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ जिला मुख्यालय के कई चौक-चौराहों और सड़कों पर बिना मास्क पहने लोगों को पकड़ने का अभियान चलाया. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर ऐसे लोगों को पकड़ा और सीधे थाना भेज दिया.