गढ़वा:झारखंड में 16 से 27 मई तक सख्ती से लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में गढ़वा पुलिस जी तोड़ मेहनत कर रही है. जिले भर में युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. पिछले दो दिनों में पुलिस ने 575 वाहनों को जब्त किया. जिससे 7 लाख 40 हजार रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई. वहीं 19 लोग गिरफ्तार किये गए.
ये भी पढ़े-लॉकडाउन में झारखंड पुलिस सख्त, नियम तोड़ने वालों से वसूला गया जुर्माना
575 वाहनों को किया गया जब्त
बता दें कि झारखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने स्वावस्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 27 मई तक सख्ती से पालन करने का गाइडलाइन जारी किया है. सरकार के इस आदेश के बाद झारखंड में प्रवेश के लिए गढ़वा में बने सभी अंतरराज्यीय मार्ग को सील कर दिया गया है. राज्य की सीमा और सभी थाना क्षेत्रों में ई- पास की सघन जांच शुरू कर दी गयी है. दुकान खोलने और यात्रा के लिए जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाने लगा है. पुलिस की इस प्रखर कार्य से परिणाम भी मिलने लगा. आम लोगों में भी सख्ती का मैसेज तेजी से पहुंचने लगा है. इसका नतीजा यह रहा कि नियम विरुद्ध संचालित 575 वाहनों को जब्त किया गया.
पकड़े गए वाहनों से 7 लाख का राजस्व होगा प्राप्त
गढ़वा के थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि पकड़े गए वाहनों से 7 लाख 40 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है. इसमें ई- पास, ओवरलोडिंग, मानक से अधिक सवारी बैठने, सड़कों पर बेवजह घूमने वाले वाहनों को जब्त किया गया है. वहीं प्रतिबंध के बाद भी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को खोलने के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.