गढ़वा:तीन वर्षों तक रिलेशन में रहने के बाद एक प्रेमी जोड़े को शादी के बंधन में बंधने की खुशियां उस समय रफ्फूचक्कर हो गई, जब पुलिस ने उन्हें शादी के मंडप पर जाने के बजाय थाना का राह दिखा दिया. दरअसल, प्रेमिका के नाबालिग होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.
भागकर शादी करने वाले थे प्रेमी युगल
श्रीबंशीधर नगर के विलासपुर गांव की एक नाबालिग लड़की यूपी के कोन थाना के बागेसोती गांव के एक युवक के साथ बीते तीन वर्षों से रिलेशन में थी. लड़की फोन कर लड़के को अपने घर बुलाई थी. दोनों भागकर शादी करने वाले थे. इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई.
ये भी पढ़ें-चिटफंड मामले के आरोपियों को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज