गढ़वा: पुलिस ने जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में ठेकेदार अरविंद सिंह हत्याकांड का खुलासा किया. इस मामले का मुख्य आरोपी धनबाद निवासी धनंजय सिंह ने 20 जनवरी को गढ़वा कोर्ट में समर्पण कर दिया था, जिसे पुलिस ने रिमांड पर लिया था. उसके निशानदेही पर पलामू जिले के हैदरनगर से कांड में प्रयुक्त एक लाइसेंसी पिस्तौल, 112 जिंदा कारतूस, 12 खोखा और एक लग्जरी कार भी बरामद किया है. एसपी ने इस मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया था.
9 दिसंबर 2020 को एक शादी समारोह में शामिल होने आए रांची के कारोबारी अरविंद सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी. अरविंद सिंह बारातियों और मित्रों के साथ एक होटल में महिला नर्तकी के नृत्य का आनंद ले रहे थे. इस दौरान फायरिंग की जा रही थी, जिसमें अरविंद सिंह को गोली लग गई थी. घटना की सूचना मिलते ही अरविंद सिंह के परिजनों ने भवनाथपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें धनबाद निवासी धनंजय सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया था. उनके साथ अवध बिहारी सिंह और विनय सिंह को भी आरोपी बनाया गया है.