झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में अपराधियों ने इंजीनियर का किया अपहरण, पुलिसिया दबिश बढ़ने पर जंगल में छोड़ा

गढ़वा(Garhwa) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधी कहीं न कहीं आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने हाल ही में एक इंजीनियर का अपहरण किया था. जिसे पुलिस ने अपराधियों से मुक्त करा लिया है.

Garhwa
पुलिस ने अपहृत इंजीनियर को अपराधियों से कराया मुक्त

By

Published : Jun 25, 2021, 10:47 PM IST

गढ़वा: जिले में इन दिनों अपराधियों का खौफ देखने को मिल रहा है. अपराधी अब जिले में अपहरण की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने लगे हैं. धुरकी प्रखंड से सड़क निर्माण कंपनी के एक इंजीनियर का अपहरण इसका ताजा उदाहरण है. हालांकि पुलिस ने दबाव बनाकर इंजीनियर को मुक्त करा लिया है.

ये भी पढ़े-रांची से की जा रही थी 8 नाबालिग लड़कियों की तस्करी, छत्तीसगढ़ से लाई गई थी 5 बच्चियां

अपराधियों ने इंजीनियर का किया अपहरण

जानकारी के अनुसार वीपीएस (VPS) नामक सड़क निर्माण कंपनी धुरकी प्रखंड में सड़क का निर्माण कर रही है. विलासपुर, बीरबल होते हुए खुटिया गांव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. कंपनी के साइड इंजीनियर नागेंद्र सिंह खुटिया स्थित निर्माण कैंप में रहते थे. इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने दिनदहाड़े उनका अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद अपराधी उन्हें जंगल की ओर ले गए.

देखें पूरी खबर

दबाव में आकर अपराधियों ने इंजीनियर को छोड़ा

इसकी सूचना मिलते ही नगर उंटारी के एसडीपीओ (SDPO) प्रमोद कुमार धुरकी पहुंचे. उनके नेतृत्व में पुलिस ने जंगल में सघन छापेमारी की. जिसके बाद पुलिस के दबाव में आकर अपराधियों ने इंजीनियर को मुक्त कर दिया. पुलिस ने परासपानी के जंगल से इंजीनियर को बरामद किया.

जायजा लेने पहुंचे एसपी

एसपी श्रीकांत एस खोटरे(SP Shrikant S Khotre) इस घटना का जायजा लेने नगर उंटारी थाना(Nagar Untari Police Station) पहुंचे. उन्होंने अपराधियों से मुक्त कराए गए इंजीनियर(Engineer) से पूछताछ की. पुलिस पदाधिकारियों से भी स्थिति की जानकारी हासिल की. उन्होंने कहा कि इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उनके खिलाफ सघन छापेमारी की जा रही है. बता दें कि इसके पूर्व भी अपराधियों ने कई प्रखंड कर्मियों को धमकी दी थी. एक जनप्रतिनिधि को धमकी देने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details